#Up #kanpur #Up_police <br />कानपुर में गुरुवार को एक शोहदे को लड़की से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। कर्नलगंज के ACP त्रिपुरारी पांडेय ने शोहदे को दबोच लिया और कॉलर पकड़कर 5 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए। थप्पड़ के वार से वह बाइक लेकर गिर पड़ा। इसके बाद ACP ने बाल नोचकर सबक सिखाया। खास बात यह है जिस आरोपी युवक की सरेआम पिटाई हुई, वह शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम जगमोहन बताया। लेकिन जांच में पुराना कानपुर निवासी महताब आलम निकला।